Gold Price Today, सोना 10,800 रुपये हुआ सस्ता! कीमतों में आई गिरावट
आज MCX पर सोने का जून वायदा गुरुवार के स्तर पर ही कारोबार कर रहा है,गुरुवार को सोना 45,500 के ऊपर भी गया था, गुरुवार को सोना पूरे दिन एक दायरे में ही घूमता नजर आया लेकिन आखिरी घंटे में इसमें अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी। बीते हफ्ते सोना 700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा चढ़ा।
बीते हफ्ते सोने की चाल
सोमवार 44698/10 ग्राम
मंगलवार 44423/10 ग्राम
बुधवार 43873/10 ग्राम
गुरुवार 45418/10 ग्राम
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट है, गुरुवार को सोना 44919 रुपये पर बिका, जबकि इसके पहले बुधवार को रेट 44190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। यानी 900 रुपये महंगा रहा. चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली,गुरुवार को चांदी सर्राफा बाजार में 63737 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी, जबकि बुधवार को रेट 62862 रुपये था।