लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है जिसके लिए वह अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहते है आजकल के बढ़ते प्रदुषण से आपकी स्किन खराब होने में समय नहीं लगाती है क्योंकि धुल.मिट्टी के कण चेहरे पर जमने लगते है जिससे त्वचा में रूखापन आने लगता है और चेहरा भद्दा सा दिखई देता है ऐसे में इन मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए महिलाए पार्लर मेें जाकर भी अपनी ख्ूाबसूरती को निखारती है महंगे ब्यूटी प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करती है ब्लीच का भी इस्तेमाल करती है पर आप नैचरल ब्लीच का उपयोग भी करके अपनी खूबसूरती में निखार ला सकते है


अगर आप भी अपनी त्वचा को ख्ूाबसूरत रखना चाहते है तो खीरे को शहद में पीसकर चेहरे पर लगा लें इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी इसी तरह आप बेसन, शहद, तिल का तेल और निम्बू का भी इस्तेमाल कर सकते है अब इनका मिश्रण तैयार करें और रोज सुबह नहाने से पहले चेहरे पर लगाए जिससे चेहरे का सौंदर्य निखरता है आप एक पपीते के गूदे को मिक्स करेंं और उसे अपने चेहरे पर लगायेंण् अब 20 मिनट तक इसे सूखने दें और उसके बाद तिल का तेल लगाए ऐसा रोजाना करने से झुर्रियों की समस्या कम होती है इसी तरह आप निम्बू और शहद से भी होममेड ब्लीच कर सकते है आप इन्हे बराबर मात्रा में मिलाए और अब चेहरे पर लगा लें करीब 10 मिनट बाद ठन्डे पानी से धोएं वैसे भी निम्बू प्राकृतिक फेसवाश का काम करता है जिससे चेहरे में मौजूद गंदगी बाहर निकल जाती हैं

Related News