इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है,इस त्यौहार की तैयारी बहुत दिनों पहले से ही शुरू कर दी जाती है,दिवाली आने से पहले ही हम अपने घर को सजाने के लिए शॉपिंग करना शुरू कर देते हैं,कुछ लोग बाजार से महंगे डेकोरेटिव खरीदते है।


इस दीवाली हमें ज्यादा से ज्यादा पारंपरिक चीजों को फिर से अपनाने की कोशिश करनी चाहिए,कोशिश करना चाहिए की कि इस त्यौहार पर आप भी अपने घर मिट्टी के दीए से सजाएं।
आज कल के कुम्हार नए-नए डिजाइन और आकार के दीए बना रहे है,कई दीए को एक साथ रखने वाले स्टैंड भी बना रहे हैं, जिन्हें आप दिपावली के बाद भी घर की सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


वैसे तो चाइनीज दीए आ जाने से बाजार में मिट्टी के दिये की सप्लाई कम हो गई है,किन दिवाली के दिन हमें चाइनीज दीए से ज्यादा मिट्टी के दीए से ही घर सजाना चाहिए।
इन दियो से आप अपने घर के मंदिर को आसानी से सजा सकते है,बता दें कि दीपावली पर घर में मिट्टी के दीए से घर को सजाना शुभ माना जाता है।


बता दे की आज कल कलरफुल और स्टाइलिश दीए भी बाजार में आने लगे हैं तो आप उन्हें भी एक डेकोरेटिव की तरह इस्तेमाल कर सकती है।

Related News