Diwali 2024: दिवाली पर न करें इनमे से कोई भी काम वरना माँ लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज, क्लिक कर जानें
pc: abplive
हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है। दिवाली के दिन लोग लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और उन्हें खुश करने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं।
इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। दिवाली के दिन लोग अपने घर की अच्छे से साफ़ सफाई करते हैं क्योकिं लक्ष्मी जी ऐसे ही घर में वास करती है। इसके अलावा वे अपने घर की साज-सजावट करते है, रंगोली बनाते हैं, पकवान बनाते हैं और शाम के समय में लक्ष्मी पूजा करते हैं। इसलिए आपको भूल कर भी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिस से मां लक्ष्मी नाराज हो। तो जान लें आपको इस दौरान कौनसी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
pc: Ixion Holdings
इन चीजों से रहें दूर: दिवाली के दिन जुआ खेलने, शराब पीने आदि कामों से मां लक्ष्मी नाराज होती है। ना तो ऐसे घरों में मां लक्ष्मी वास करती है और ना ही आर्थिक स्तिथि अच्छी रहती है। दिवाली के दिन आपको नशीले पदार्थों का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
स्त्री का अनादर न करें: घर की स्त्री को गृहलक्ष्मी कहा जाता है। हर घर में स्त्रियों का सम्मान जरूर होना चाहिए। जहाँ स्त्रियों का सम्मान हो वहीं मां लक्ष्मी वास करती हैं। इसलिए भूल कर भी स्त्रियों का अनादर नहीं करना चाहिए।
pc: Desun Hospital
घर में अंधेरा न रखें: दिवाली दीपों का त्योहार है। आपको घर के हर कोने को दीयों और रौशनी से रोशन करना चाहिए। किसी कोने में अँधेरा नहीं रखना चाहिए। दिवाली की रात दीप जलाने के साथ ही घर के हर कमरे में लाइटें जलती रही इस बात का भी ध्यान रखें।