Diwali 2022 Gift Ideas: जानिए इस दीवाली पर बच्चों के लिए कोनसे ख़रीदे गिफ्ट्स, दिवाली को कैसे बनाएं सबसे खास
दिवाली के त्यौहार का इंतज़ार हर किसी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, अगर आप भी बच्चों के गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज देंगे जिसे फॉलो कर आप गिफ्ट खरीद सकते हैं। बच्चे इस त्यौहार को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित रहते हैं। बच्चों को दिवाली गिफ्ट का इंतजार रहता है। हालांकि बच्चों के लिए गिफ्ट चूज करना आसान बात नहीं है।
फर्निचर गिफ्ट
दिवाली पर बच्चे भी चाहते हैं कि उनके बेडरुम को नया लुक मिले। ऐसे में आप बच्चों को फर्निचर गिफ्ट कर सकते हैं। जैसे- स्टडी टेबल, कुर्सी, फैंसी बेड, बुककेस आदि। आजकल बच्चों के लिए मार्केट में ये फर्निचर उपलब्ध हैं, जो देखने में भी कॉफी सुंदर लगते हैं।
एक्टिविटी बॉक्स
ये ऐसा गिफ्ट है, जिससे बच्चे एंजॉय भी करेंगे और उनकी लर्निंग स्किल भी बढ़ेगी। आजकल बहुत-से ऐसे एक्टिविटीज बॉक्स आ रहे हैं, जिसमें बच्चों के उम्र के अनुसार उस बॉक्स में एक्टिविटी रहती हैं। जैसे- अगर किसी बच्चे को अंकों का पजल या गेम पसंद हो तो ये भी बॉक्स में शामिल रहता है।
पिगी बैंक
इस गिफ्ट से बच्चे सेविंग के महत्व के बारे में भी समझेंगे। कहते है, बचत के गुण बचपन से ही सिखाना चाहिए। अक्सर बच्चे किसी रिलेटिव या आपके दोस्तों के घर जाते हैं तो उन्हें पैसे मिलते हैं। ऐसे में वे इन पैसों को पिग्गी बैंक में डाल सकते हैं। वैसे भी इस तोहफे के लिए दिवाली सबसे अच्छा मौका है।
पौधे
बच्चों को प्रकृति से प्रेम करना और उसकी केयर करना सिखाना जरूरी है। ऐसे में आप उन्हें पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस गिफ्ट से वे पौधों का ख्याल रखना सिखेंगे।
लगेज बैग
आजकल मार्केट में बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक कार्टून करैक्टर के साथ ट्राली बैग मिल जाएंगे। अगर आप ये गिफ्ट बच्चों को देते हैं तो उसे स्पेशल फील होगा। ऐसे में बच्चे का सामान उस बैग में होगा वे उसकी देखभाल भी खुद करेंगे।
चॉकलेट बॉक्स
बच्चों को चॉकलेट सबसे ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में बच्चों के लिए ये गिफ्ट भी अच्छा ऑप्शन है। आप खुद से भी चॉकलेट गिफ्ट हैंपर तैयार कर सकते हैं। इसमें आप कई तरह के चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स भर सकते हैं।