Diabetes Control Tips: नोनी का जूस पीने से मिल सकता हैं डायबिटीज में फायदा
डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी है। इस बीमारी में रक्त में शुगर का स्तर एकदम से बढ़ जाता हैं अगर वक़्त पर दवाई ना ली जाएं। ऐसे में डायबिटीज के मरीज को हर वक़्त अपनी दवाई का धयान रखने की ज़रुरत हैं, लेकिन ब्लड शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो नोनी का सेवन कर सकते हैं।
एक शोध में छप्पी रिपोर्ट में नोनी के फायदे को बताया गया है-
- नोनी का जूस शुगर कंट्रोल करने में सक्षम है
- नोनी के जूस से पाचन तंत्र मजबूत होता है
- नोनी जूस के सेवन से बढ़ते वजन को भी कंट्रोल किया जा सकता है
- कैंसर के खतरे से बचता हैं
- त्वचा और स्किन की क्वालिटी को इम्प्रूव करता हैं
- आर्थराइटिस और जॉइंट पैन में भी आराम दिलाता हैं
- स्ट्रेस को कम करता हैं