मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद खजराना गणेश मंदिर के चमत्कार भक्तों में बहुत लोकप्रिय है। प्रचलित मान्यता है कि खजराना गणेश मंदिर आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। मुरादें पूरी होने पर भक्तगण भगवान गणेश की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं, और भगवान गणेशजी को मोदक का भोग अर्पित करते हैं। 1735 में महारानी अहिल्या बाई होल्कर ने इस विख्यात मंदिर का निर्माण करवाया था। मान्यता के अनुसार, गणपति के भक्त इस मंदिर की तीन बार परिक्रमा करते हैं तथा मंदिर की दीवार पर धागा बांधते हैं।

बुधवार के दिन खजराना गणेश मंदिर में भक्तों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। बुधवार के दिन विशेष आरती का आयोजन होता है। खजराना गणेश मंदिर परिसर में 33 छोटे-बड़े मंदिर बने हुए हैं। परिसर में मौजूद पीपल वृक्ष को लोग मनोकामना पूर्ण करने वाला मानते हैं। नया वाहन, जमीन या मकान खरीदने पर भक्त भगवान गणेश के दरबार में माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो और सभी काम शुभ हों।

खजराना गणेश मंदिर देश के सबसे धनी गणेश मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की चल और अचल संपत्ति बेहिसाब है। मंदिर की दानपेटियों में से विदेशी मु्द्राएं भी हर साल अच्छी खासी संख्या में निकलती हैं।

क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे के मुताबिक, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खजराना गणेश को टीम इंडिया के सुपर सिलेक्टर मानते हैं। रहाणे के मुताबिक, बप्पा का आशीर्वाद मिलने के बाद ही टीम में सिलेक्ट होते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

Related News