मेहंदी के ऐसे डिजाइन्स जिन्हें एक बार देखकर मन नहीं भरेगा
पहले का समय अलग था, जब हम मेहंदी को बस सगुन के लिए हाथों में लगाते थे। लेकिन अब मेहंदी का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है। आजकल मेहंदी महिलाओं की खूबसूरती को निखारते हैं। वैसे मेहंदी के डिजाइन तो आपको एक से एक मील जायेंगे। लेकिन आज हम जो मेहंदी डिजाइन आपके लिए लेकर आए है उसे आप अपने हाथ में लगा कर सबसे डिफरेंट लुक पा सकते है।इस डिजाइन को देखने में ये किसी डिजाइनर ब्रेसलेट जैसा लग रहा है। ये पैटर्न बहुत घना नहीं है लेकिन इसमें बनाया गया डिजाइन और फिलिंग काफी घनी की गई है। कहीं कहीं मोटी को से की गई डिटेलिंग काबिले तारीफ है।इस तरह का डिजाइन आप इंडियन ड्रेस और वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है। इस डिजाइन में जालीदार पैटर्न को जितनी सफाई और ध्यान से लगाया जायेगा रचने के बाद लुक इतना ही शानदार आएगा।