पार्टी के लिए पेरफेक्ट है ये मैक्सी टॉप्स, खूबसूरती में लगेगा चार चांद
सीजन और ट्रेंड के हिसाब से सभी लड़कियां अपने लुक को फैशनेबल और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं। वाइज तो अभी विंटर सीजन चल रहा है लेकिन आप खुद को हॉट और ग्लैमरस लुक देना चाहते है तो मैक्सी टॉप वियर करें। वैसे भी अभी मैक्सी टॉप का ट्रेंड बहुत देखने को मिल रहा है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मैक्सी टॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके लुक को खास बना सकते हैं।
अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप वन शोल्डर मैक्सी टॉप कैरी करें, कैजुअल लुक पाने के लिए आप हाई साइड स्लिट मैक्सी टॉप कैरी करें। अगर आप इस टॉप को जींस के साथ कैरी करती हैं तो इससे आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है।
अगर आपको किसी खास पार्टी में जाना है तो आप लेस मैक्सी टॉप कैरी करें। इस ड्रेस को आप हाई वेस्टेड डेनिम जींस के साथ कैरी कर सकते हैं। इससे आपको एक स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसे वाइट पेंट्स के साथ भी पहन सकते हैं।