दीपिका पादुकोण अपनी शादी में पहन सकती हैं सब्यसाची के डिजाइन की हुई साड़ी
आप सभी को बात दे कि दीपिका पादुकोण ज्यादातर सब्यासाची के डिजाइन की हुई साड़ी और लहंगा पसंद करती हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह अपनी शादी में भी सब्यसाची के डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी। चालिए आगे जानते है शादी में दीपिका क्या पहनने वाली है।
रणवीर सिंह से 14-15 नवंबर को दीपिका इटली में शादी कर रही हैं और अपनी शादी में अगर वह सब्यसाची के डिजाइन किये हुए लहंगा पहनती हैं तो इसमें कोई नई बात नहीं होगी। खबर कि दीपिका दो रस्मो से शादी करेगी जिसमे पहले रस्म में साड़ी और दूसरे दिन लेहंगा पहनेगी। खबरो के मुताबिक दीपिका दोनों रस्मों में डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन की हुई ऑउटफिट पहनेगी।
डिजाइनर सब्यसाची से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह बॉलीवुड के किस कपल के लिए वेडिंग ड्रेस डिजाइन करना पसंद करेंगे तो उनका जवाब काफी दिलचस्प था। उन्होंने कहा कि मैं दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के लिए वेडिंग ड्रेस डिजाइन करना पसंद करुंगा क्योंकि यह बॉलीवुड के बेहतरीन कपल में से एक है।