भगवान विष्णु को प्रिय है अगहन मास, जानें ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी स्नान करने की महिमा
दोस्तों, आपको बता दें कि हिंदू पंचांग के मुताबिक, अगहन महीने की शुरूआत 24 नवंबर से हो चुकी है, यह महीना 22 दिसंबर तक रहेगा। मान्यता है कि इस माह व्रत-उपवास करने से भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है।
हिंदू धर्मशास्त्रों में अगहन मास में पवित्र नदी स्नान करने महिमा बताई गई है। इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगहन मास में पवित्र नदी स्नान करने से कौन से पुण्य लाभ मिलते हैं।
- अगहन मास में ब्रह्म मुहूर्त में किसी पवित्र नदी में कम से कम तीन दिन तक स्नान करें। अपने इष्ट देव का ध्यान कर विधिपूर्वक गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे जातक को सभी सुखों की प्राप्ति होगी।
- अगहन महीने में तुलसी की जड़ की मिट्टी को शरीर पर लगाकर पवित्र नदी में स्नान करने के बाद ऊं नमो नारायणाय का जाप करें। पति स्वस्थ्य और दीर्घायु होता है।
- मार्गशीर्ष में भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।