आपने आज तक कई जेलों के बारे में सुना होगा। इन्ही में से एक खतरनाक जेल के बारे में हम आपको बतांएगे। इस जेल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बेहद खतरनाक आतंकियों को रखा जाता है। इस जेल का नाम ग्‍वांतानामो जेल है जो ग्‍वांतानामो की खाड़ी में स्थित नौसैनिक अड्डे पर स्थित है। यह जेल क्‍यूबा में है।

ग्‍वांतानामो जेल में उन मुसलमान आतंकियों को रखा गया था जिन्हे अमेरिकी सैनिकों ने पकड़ा हो। इन परअमेरिका के खिलाफ आतंकी साजिश रचने के आरोप थे। जेल को अमेरिका ने 9 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों के बाद शुरू किया था।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस जेल को जनवरी 2002 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश के आदेश पर इसे शुरू किया गया। ये जेल बहुत जल्द चर्चा और दहशत का विषय भी बन गई थी। यहां नारंगी रंग के कपड़े पहने और बेड़ियों में जकड़े कैदियों की फोटोज भी काफी वायरल होती थी।

पाकिस्‍तान से पकड़ा गया पहला आतंकी
फिलीस्‍तीन केरहने वालेअबु जुदाया को सबसे पहले एक कैदी के रूप में इस जेल में रखा गया था। यहाँ पर आतंकियों को बेहद ही खौफनाक तरह से टॉर्चर किया जाता है। कैदियों के कान पर जाकर चिल्‍लाना, उन पर बेहद खतरनाक और खूंखार कुत्ते छोड़ देना, इतनी तेज आवाज में म्‍यूजिक बजाना कि कान का पर्दा फट जाएगा, वॉटरबोर्डिंग यानी मुंह पर ठंडा पानी डालना, सोने न देना, ठंड में नंगा रखना, 20 घंटे तक पूछताछ करना, इलेक्ट्रिक शॉक देना आदि सभी सजा शामिल है।

सबसे खतरनाक आतंकी भी यहाँ है बंद
ग्वांतानामो बे की जेल में पाकिस्तान का खालिद शेख मुहम्मद भी कैद है, जिस पर 9/11 की साजिश रचने का आरोप है। उसी के चार साथी भी इस जेल में है।

Related News