गुजरात की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है भीषण चक्रवाती तूफान वायु, केवल इतने किलोमीटर है दूर
अरब सागर में पैदा हुआ 170 की रफ्तार वाली विशाल चक्रवाती तूफान 'वायु' (Cyclonic Storm ) गुजरात के अब और करीब पहुंच गया है।
गुजरात से पहले महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात वायु का असर देखने को मिल रहा है। मुंबई में आज सुबह तेज हवाओं के कारण एक पेड़ उखड़ गया। महाराष्ट्र में इस तूफान की वजह से हवाएं काफी तेज थी। किसके साथ ही समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें दिखाई दे रही है इसलिए चक्रवात आने की संभावना भी काफी अधिक है।
गुजरात राजस्व विभाग के अतिरिक्त एनडीआरएफ की 36 टीमें तैनात हैं। जबकि 11 टीमें भी तैयार हैं। एसडीआरएफ की 9 टीमें, एसआरपी की 14 कंपनियां और 300 मरीन कमांडोज भी तैनात हैं। जो इस तूफान की चपेट के निकट है उन 500 गाँवों को खाली करवा दिया गया है और इसके अलावा 2.15 लाख लोगों को आश्रय स्थल पर शिफ्ट कर दिया गया है।
गुजरातः वेरावल से 280 किमी और पोरबंदर में 80 किमी दूर है वायु चक्रवात। द्वारका और वेरावल के बीच 155-165 किमी की रफ्तार से गुजरेगा चक्रवात।