Health Care: होठों के किनारे का फटना इस बीमारी का देता है संकेत, क्लिक कर जान ले
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार हमारे शरीर के छोटे-छोटे बदलाव बीमारियों की तरफ इशारा करते हैं, हालांकि ज्यादातर लोग इन्हें अनदेखा कर देते हैं। अक्सर आपने देखा होगा की कई लोगों के होठों के किनारे अचानक फटने लगते हैं जिन्हें आम बात मान कर अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं, हालांकि कई बार यह गंभीर समस्या को भी बुलावा दे सकता है। जी हां दोस्तों होठों के किनारों का फ़टना शरीर में हो रही विटामिन B12 की कमी को दर्शाता है। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन के कारण भी होठों के किनारे फटने लगते हैं, जिनका समय पर इलाज नहीं करने पर यह आगे खतरनाक भी साबित हो सकता है।