COVID Tongue: मुंह के अंदर दिखे अगर ये लक्षण, तो तुरंत करवाएं Corona टेस्ट
कोरोना के बढ़ते मामले ने हर किसी को हैरान कर दिया है, आपके बता दे कोरोना का दूसरा स्ट्रेन काफी खतरनाक है, जैसा कि पहले स्वाद और गंध महसूस न होना कोरोना का कॉमन लक्षण है, जिसे ज्यादातर लोगों ने महसूस किया है। लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि अबबहुत सारे लक्षण ऐसे हैं, जिनके बारे में लोगो को पता नहीं है, लोग इन्हें हल्की-फुल्की समस्या मानने की गलती कर बैठते हैं।
बदबूदार सांस -
सांस से बदबू आना भी कभी-कभी मुंह सूखने का आम संकेत है, जिसे व्यक्ति आसानी से समझ नहीं पाता। इससे भोजन चबाने और बोलने में कठिनाई पैदा हो सकती है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखें, तो जांच जरूर करानी चाहिए।
जीभ-
सार्स कोविड-2 जैसे वायरस निश्चित तौर पर जीभ को प्रभावित कर सकते हैं। मरीज को जीभ की सतह पर जलन और सूजन महसूस हो सकती है। जीभ के रंग का बदलना। मुंह की जलन और सूजन से आपको अजीब सी फीलिंग हो सकती है।