Covid-19 in India: भारत में कब तक रहेगा कोरोना की दूसरी लहर का कहर? जानिए
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर इस समय अपने चरम पर है। 2020 में जब रोजाना मिल रहे एक लाख संक्रमित मरीजों की संख्या से लोग भयभीत हो गए थे। वहीं 2021 में कोरोना की दूसरी लहर में यह संख्या तीन लाख को पार कर चुकी है। डॉक्टरों की माने तो लोग अगर लापरवाह बने रहें तो मई में मरीजों की संख्या और भी तेजी से बढ़ सकती है।
अब इस कहर के बीच में अब हर किसी का एक ही सवाल है कि आखिर देशभर में कब थमेगी कोरोना की दूसरी लहर इसको लेकर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है, सेंटर फोर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के निदेशक डॉक्टर राकेश मिश्रा के मुताबिक अगले तीन सप्ताह भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से मानना होगा।
अगले तीन हफ्ते भारत के लिए बेहद अहम है, लोगों को सावधानियां बरतनी होगी,हमने ऐसे हालात इटली में देखें हैं, जहां हॉस्पिटल में ऑक्सिजन सिलेंडर की कमी और इलाज न होने के चलते लोगों ने अस्पतालों के कॉरिडोर में ही दम तोड़ दिया था, लेकिन अभी भारत में हालत गंभीर है तो हर किसी को सचेत रहना है।