पिछले कुछ समय में कोविड-19 का खतरा कम होता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके बाद अब देश में अर्थव्यवस्था थोड़ी पटरी पर लौटने की और दिखाई दे रही है और लोग राहत की सांस लेने की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। और इन सबके बीच में ही अब खबर यह सामने आ रही है कि केरल में मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया है।

मंकीपॉक्स के इस मामले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया है कि व्यक्ति कुछ दिनों पहले ही UAE से लौटा था, जिसके बाद अब जांच में यह मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है कि भारत लौटने पर उसने मंकीपॉक्स बीमारी के कुछ लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद जांच कराई गई। वही जांच में पॉजिटिव आने पर अब उसके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जा रही है वहीं इसके अलावा आपको बता दें कि वह जिन जिन के भी संपर्क में आया था प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए उनको स्क्रीनिंग के लिए भेजा जा रहा है।

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले ही अफ्रीका से मंकीपॉक्स के फैलने की खबरें सामने आई थी जिसके बाद इस मामले को लेकर w.h.o. ने कहा था कि पूरे विश्व को इसे अभी लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है हालांकि डब्ल्यूएचओ द्वारा इस मामले को लेकर एक आपातकाल बैठक को जरूर बुलाया गया था।

कोविड-19 का खतरा और इसके बुरे अंजाम पूरी दुनिया देख चुकी है और बताया जा रहा है कि मंकीपॉक्स की बीमारी भी एक दूसरे के छूने से फैलती है और यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल सकता है ऐसे में बहुत जरूरी है कि देश के साथ-साथ दुनिया भर की सभी सरकारें इस मामले को लेकर सजग रहें ताकि एक बार फिर दुनिया को किसी ऐसी बीमारी का सामना ना करना पड़े।

Related News