कोर्ट मैरिज करने जा रही हैं तो यहां लीजिए कंफर्ट ड्रैसेज आइडिया
शादियों का सीजन जोरो पर है। कोई पूरे रीति-रिवाजों से शादी कर रहा है तो कोई सिर्फ कोर्ट मैरिज के जरिए शादी के बंधन में बंध रहा है। वैसे इन दिनों कोर्ट मैरिज का ट्रेंड बन गया है। हाल ही में आपने देखा होगा सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और अभिनेत्री चारू असोपा से पहले कोर्ट मैरिज की फिर बाद में शादी की, उनकी कोर्ट मैरिज की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट में धमाल मचा रही है ,अगर आप भी कोर्ट मैरिज करने की सोच रही है तो आज हम आपको फैशन के कुछ टिप्स बता रहे है, जो आपके बहुत काम आने वाला है।
अगर आप भी कोर्ट मैरिज करने वाली हैं लेकिन अभी तक आउटफिट सिलेक्ट नहीं कर पाईं तो परेशान न हो क्योंकि आज हम आपको कुछ ड्रैस आइडियाज देंगे जो कोर्ट मैरिज में न केवल आपको कंफर्ट फील करवाएं बल्कि स्टाइलिश लुक भी देंगे।
अगर आप अपने ट्रेडीशनल लुक में फ्यूजन चाहती हैं तो हैवी इम्ब्रॉयडर्ड या बनारसी लहंगे के साथ प्लेन फैब्रिक वाली शर्ट कैरी करें और उसके साथ हल्का सा नेकपीस भी वियर करें जो आपको खूबसूरत लुक देगा।
इन दिनों इंडो-वेस्टर्न में रफ्फल साड़ी का क्रेज खूब हैं क्यों न आप ब्राइट कलर की सिंपल या प्रिंटेड रफ्फल साड़ी कैरी करें जो आपको कंफर्ट के साथ बोल्ड लुक भी देगी।