लाइफस्टाइल डेस्क। होठों को मुलायम बनाने के लिए लोग महंगे महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन उनसे खास फायदा नहीं हो पाता है। तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट करने के कारण कई बार होठों पर कालापन भी दिखाई देने लगता है। आज हम आपको फटे होठों को मुलायम बनाने और होठों का कालापन दूर करने के आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे हैं।

1.फटे होठों को मुलायम बनाने और होठों का कालापन दूर करने के लिए आप मलाई में नींबू और शक्कर मिलाकर स्क्रब के जैसे रोज रात को सोते समय अपने होठों पर मले। कुछ ही दिनों में होठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

2.होठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के लिए ग्लिसरीन में केसर, गुलाब जल और नींबू मिलाकर रोज रात को सोते समय अपने होठों पर लगाए। कुछ ही दिनों में असर दिखाई देने लगेगा।

Related News