लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश नजर आ सके ऐसे में कपड़ों की बात आती है तो महिलाएं ऐसी डे्रस पहनने ज्याद पसंद करती है जो कंफ्ट होने के साथ उन्हे स्टाइलिश और ख्ूाबसूरत दिखाए ऐसे में कई महिलाएं मौसम के अनुसार भी अपने कपड़ों का चुनाव करती है इस समय गर्मियों का मौसम चल रहा है जिसमें ज्यादतार महिलाएं कॉटन के कपडों को ज्यादा अहमियत देती हैं कॉटन का सूट, कुर्ती टॉप और साड़ी इनमें सबसे अच्छा विकल्प होता है जो बेहद खूबसूरत लुक देते है अगर आपकों कॉटन की साड़ी पहनना बोरिंग लगता है तो आज हम आपकों इस ट्रेंडिंग फैशन में कॉटन की साड़ी पहनना का नया तरीका बताएंगे जिससे आपका लुक नया और खूबसूरत नजर आएगा आइए जानते है


महिलाओं के पास कई तरह के लेटेस्ट काटन साड़ी होती है जिन्हे वह खासतौर पर पार्टी या वेडिंग के समय पहनती है ऐसे में आप इनके साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करें किसी दूसरे फैब्रिक का स्टाइलिश ब्लाउज ले सकते है जो आपके लुक को खूबसूरत बना देगा इसी तरह आप एथनिक जैकिट भी ट्राई कर सकते है वैसे भी सूट हो या कुर्ती हर किसी के साथ एथनिक जैकिट बेहद ख्ूाबसूरत लगता है जिन्हे आप कॉटन साड़ी के साथ भी वियर कर सकते है

इससे आपकों स्टाइलिश और हैवी लुक मिलेगा
साड़ी के साथ अक्सर महिलाएं गोल्ड या कुंदन ज्वैलरी पहनना ही पसंद करती है पर ध्यान रहे साड़ी के साथ कभी भी हैवी ज्वैलरी वियर ना करें लेकिन आप ऐसे में कॉटन साड़ी पर थोड़ा हैवी और अलग लुक देने के लिए पर्ल या फंकी ज्वैलरी कैरी कर सकती है इसके अलावा आप कॉटन साड़ी पहनते वक्त एक बड़ी गोल बिंदी लगाएं जिससे आपका लुक बेहद यूनिक नजर आएगा

Related News