Coronavirus India : मार्च में डबल हो गई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में इतने मामले
देश में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अगर हम फरवरी से तुलना करें तो मार्च में कोरोना के मामले डबल हो गए हैं। फरवरी में तीन से चार दिन रोजाना 11 से 12 हजार मामले सामने आ रहे थे। वहीं, गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण का के एक में 22 हजार से अधिक नए केस सामने आए। करीब ढाई महीने के बाद देश में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
देश में बीते 24 घंटे में 21,814 नए मरीजों की पहचान हुई। 17,674 मरीज ठीक हो गए। 114 ने इस महामारी से जान गंवाई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4,020 की बढ़ोतरी हो गई।
महाराष्ट्र में बुधवार को 13,659 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 9,913 लोग ठीक हुए और 54 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 22 लाख 52 हजार 57 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 20 लाख 99 हजार 207 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,610 मरीजों की मौत हो गई। 99,008 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।