Corona Skin Symptoms: अगर त्वचा पर नजर आ रहे हैं ये लक्षण, तो तुरंत कराएं कोरोना टेस्ट
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना की नई स्ट्रेन के कारण इसके लक्षण भी बदले नज़र आ रहे है, इस स्ट्रेन में यह वायरस लंग्स और किडनी के साथ-साथ जीभ, नाखून, बाल, दिल जैसे हिस्से पर भी प्रभाव डाल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में स्किन में भी लक्षण नज़र आ रहे है।
कोरोनावायरस एक ऐसी बीमारी है, जो त्वचा को भी प्रभावित कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वायरस सबसे पहले स्किन और फिर म्यूकस में ब्रेन के संपर्क में आता है।
कई अध्ययनों से त्वचा पर दिखने वाले कोरोनावायरस के लक्षणों की जांच अलग-अलग रूपों में की जा रही है, जैसे चकत्ते, फफोले, जलन, डर्मेटाइटिस आदि। सैनेटाइजर और साबुन का बहुत ज्यादा इस्तेमाल भी त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकता है।विशेषज्ञ कहते हैं कि त्वचा की इन समस्या से बचने के लिए सैनेटाइजर और साबुन का उपयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए। स्किन इंफेक्शन के रोगियों को सही दवा लेनी चाहिए , क्योंकि इन लोगों के वायरस से प्रभावित होने की संभावना सबसे ज्यादा है।