Corona: फिर से परेशानी का कारण बन रहा है कोरोना वायरस, अब जारी हुई ये एडवाइजरी
इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनता हुआ नजर आ रहा है। देश में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। राजस्थान में भी कई मामले में सामने आए हैं। इस संबंध में राजस्थान में एडवाइजरी जारी की गई है। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 एवं श्वसन रोगों से बचाव एवं नियंत्रण के लिए एडवाइजरी जारी की है।
राजस्थान राज्य में जैसलमेर में दो तथा जयपुर में दो रोगी जिनमें एक झुंझुनूं तथा दूसरा भरतपुर के मूल निवासी हैं, संक्रमित पाए गए हैं। विभाग की ओर से चिकित्सक के परीक्षण उपरान्त आईएलआई रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में होम आईसोलेशन एवं उक्त लक्षणों के गम्भीर या लम्बी अवधि होने की स्थिति में तथा Severe acute respiratory illness (SARI) के संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है।
वहीं बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं एवं को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों यथा डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग व अन्य गंभीर बीमारियों के रोगियों को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में सतर्क रहने व विशेष ध्यान रखते हुए तुरन्त चिकित्सक के अनुसार उपचार /कोविड टेस्ट करवाए जाने की सलाह दी गई है। वहीं और भी सलाह लोगों को दी गई है।
PC: aajtak
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।