लड़कियां हर समय स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं। साथ ही गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के साथ साथ एक ऐसी ड्रेस भी पहनना जरूरी है जो कि कूल हो और जिसमे गर्मी का अहसास भी कम हो। आज हम आपके लिए ऐसी ही स्टाइलिश स्लीवलैस कुर्तियों का कलेक्शन लेकर आए हैं जो गर्मियों के लिए बेस्ट है।

ब्लू कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है। गर्मियों में पहनने के लिए भी ये कलर सही है। आप इस तरह की ट्रेंडी कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप सेक्सी और स्टाइलिश नजर आएंगी।प्लाज़ो के साथ इस तरह की कटस्लीव कुर्तियां भी आप इस गर्मी में ट्राई कर सकती हैं। ये आप किसी पार्टी के अलावा कॉलेज आदि में भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप काफी हॉट नजर आएंगी। गर्मियों के हिसाब से भी ये बेस्ट है।

अगर आपको मॉडर्न लुक पाना हैं तो आप Sleeveless कुर्ती के रूप में इस तरह की ओपन स्प्लिट स्टाइल की कुर्तियों को कैरी करें। इस से आपका पूरा लुक बदल जाएगा और ये गर्मियों के लिए एकदम सही ड्रेस है।

कॉलरनेक कटस्लीव कुर्ती के बारे में आपका क्या ख्याल है? अगर आप भी दो रंग के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस को पहनना पसंद करती हैं तो आप ब्लू और वाइट कॉम्बिनेशन की Sleeveless कुर्ती का प्रयोग करके मॉडर्न लुक पा सकती हैं।

वाइट कलर की जीन्स या फिर प्लाजो पैंट के साथ आप फ्लावर प्रिंट की Sleeveless ब्लू और वाइट कुर्ती को पहन कर एकदम अलग लुक पा सकती हैं। ये सबसे अट्रेक्टिव दिखने का बेस्ट तरीका है।

Related News