Cockroaches cleanliness tips: इन घरेलू टिप्स की सहायता से घर से भगाए कॉकरोच, सफाई के साथ बीमारी रहेगी दूर
लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर हमारे घर में हमें कॉकरोच दिखाई दे जाते हैं, जिनसे हम छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के आइडियाज इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमारे घर से कॉकरोचों को हम भगा नहीं पाते हैं। कॉकरोच खाने पीने की चीजों को भी प्रदूषित कर देते हैं जिस वजह से हमें कई तरह की बीमारियां हो जाती है, साथ ही यह बिस्तर में भी अपना डेरा जमा लेते हैं। दोस्तों आज हम आपको कॉकरोच भगाने के कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।
1.घर से कॉकरोचों का सफाया करने के लिए नीलगिरी के तेल की कुछ बूँद पानी में मिलाकर चारों तरफ स्प्रे कर दें। रोज इस घरेलू टिप्स का यूज करने पर कुछ ही दिनों में कॉकरोच जड़ से समाप्त हो जाएंगे।
2.घर से कॉकरोचों का जड़ से सफाया करने के लिए गुनगुने पानी में लौंग का तेल मिलाकर घर में चारों ओर स्प्रे कर दे।
3.दोस्तों कॉकरोच पुदीना की गंध को सहन नहीं कर पाते हैं। कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए आप घर में पुदीने की पत्तियां रख दें और हर दो-तीन दिन के अंतराल में से बदलते रहे। कुछ दिनों में कॉकरोच जड़ से समाप्त हो जाएंगे।