CIBIL SCORE- क्या सिबिल स्कोर कम होने के कारण नहीं मिल रहा हैं लोन, तो ऐसे करें क्रेडिट स्कोर सही
दोस्तो अगर हम आज के समय की बात करें तो लोग अपने छोटे और बड़े कामों जैसे, मकान बनाने, शादी करने, पढ़ाई के लिए, वाहन लेने के लिए लोन लेते हैं, जो कि एक अच्छी और सुंगम मार्ग हैं, लेकिन लोगो के सामने लोन लेने के वक्त सिबिल स्कोर की समस्या आती हैं, क्योंकि अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं होता हैं, तो लोन नहीं मिलता हैं, लोन पाने के लिए आपका CIBIL 750 से ऊपर होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हैं तो आपकी लोन एप्लिकेशन खारिज हो सकती हैं, आपका Cibil स्कोर सही नहीं रहता हैं, तो आप इसे सही कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे-
Cibil Score खराब होने के कारण-
देर से भुगतान: यदि आपने लोन ले रखा हैं और इसका भुगतान लेट किया हैं तो आपको क्रेडिट स्कोर कम हो सकता हैं।
उच्च क्रेडिट उपयोग: यदि आपने क्रेडिट सीमा का पूर्ण रूप से उपयोग कर रखा हैं, आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता हैँ
लोन आवेदन- एक से ज्यादा बार लोन के लिए आवेदन करने से क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता हैं
सिबिल स्कोर कैसे सही करें-
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट जांचें: आप उन गलतियों पहचानें और सही करें जो आपके क्रेडिट स्कोर को खराब करती हैं।
बिलों को भुगतान- आपके जो भी बिल है उनका भुगतान समय पर करें।
क्रेडिट लिमिट- अपनी क्रेडिट लिमिट का केवल 30 प्रतिशत ही हिस्से का इस्तेमाल करें, इससे क्रिडेट स्कोर बढेगा
लोन भुगतान- अपने बकाया लोन का पूर्ण रूप से भुगतान करें, इससे आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा होगा।