Gold Price Today: 4 अगस्त को बढ़े सोने के दाम, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट
सोना-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव अब भी जारी है। बुधवार यानी 4 अगस्त को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा 0.14 फीसदी की तेजी पर कारोबार करता दिखा। 0.14 फीसदी की तेजी के साथ दस ग्राम सोने की कीमतें 47,932 रुपए पर जा पहुंची है।
चांदी 0.32 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है और यह 68,132 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार करता दिखा है।दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 372 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद इसका क्लोजिंग भाव 66,072 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।
कोरोना काल में अगस्त 2020 में सोना काफी हाई पहुंच गया है। डोमेस्टिक मार्केट में यह उस स्तर से करीब 9000 रुपए सस्ता है। अगले 3-5 सालों में इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3000-5000 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर होगा।
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा बनाए गए ‘BIS Care app’ से सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।