Gold Price Today: आज सोना खरीदने का बढ़िया मौका! 8700 रुपये मिल रहा है सस्ता, जानें ताजा भाव
MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गुरुवार को फ्लैट ही बंद हुआ था। वहीं सोना वायदा की शुरुआत आज कुछ गिरावट के साथ हुई थी लेकिन इंट्रा डे में ये 47380 रुपये तक चढ़ा और 47,000 के नीचे 46934 रुपये तक फिसला भी। अंत में ये फ्लैट होकर 47237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सोना वायदा सिर्फ 150 रुपये की मजबूती पर है। सोना वायदा आज 250 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिख रहा है।
अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9100 रुपये सस्ता मिल रहा है।
चांदी सितंबर वायदा गुरुवार को 550 रुपये प्रति किलो कमजोर होकर बंद हुआ। चांदी वायदा एक बार फिर 63,000 रुपये के नीचे फिसल गया है। इंट्रा डे में चांदी वायदा 62397 रुपये तक फिसला था, हालांकि बाद में रिकवरी दिखी और 62723 रुपये पर बंद हुआ। फिलहाल ये करीब 300 रुपये की मजबूती के साथ एक बार फिर 63,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रही है।