आज सोना MCX पर सोने का अप्रैल वायदा कल भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करता दिखा। कल इंट्रा डे में सोना 45,000 के ऊपर भी गया और फिर 44600 तक भी लुढ़का।

साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 45000 रुपये के आस-पास है, यानी करीब तीन महीनों के दौरान सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।

MCX पर सोना इस वक्त 44500 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। हालांकि कारोबार एक बेहद सीमित दायरे में हो रहा है। सोना 44500 से 44900 के बीच ही ट्रेड करता दिखा है।

इस हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 44905/10 ग्राम
मंगलवार 44646/10 ग्राम
बुधवार 44860/10 ग्राम
गुरुवार 44695/10 ग्राम
शुक्रवार 44540/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद से सोना बेहद ही सस्ता हो चूका है।

Related News