गोल होने के बावजूद पिज़्ज़ा को चौकोर डिब्बे में क्यों रखा जाता है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आपने अपनी जिंदगी में पिज्जा जरूर खाया होगा। हम आपको बता दें कि वर्तमान में लोग रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा का स्वाद लेने के साथ-साथ घर पर भी मंगवाने लगे हैं। दोस्तों अक्सर आपने यह बात नोटिस की होगी कि पिज्जा गोल होता है लेकिन फिर भी उसे हमेशा चौकोर डब्बे में ही दिया जाता है। अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा कि आखिर पिज्जा को चौकोर डिब्बे में ही क्यों रखा जाता है। दरअसल दोस्तों चौकोर डिब्बे को बनाना बेहद आसान होता है और इसमें लागत भी कम आती है, साथ ही 1 सीट में आसानी से कई तरह के चौकोर डिब्बे बनाए जा सकते हैं, लेकिन दोस्तों गोल डिब्बे बनाने के लिए एक से ज्यादा पीस की आवश्यकता पड़ती है। इसके आवाला चौकोर डिब्बे को ओवन में भी आसानी से रखा जा सकता है, जबकि गोल डिब्बा होने पर परेशानी हो सकती है। इसके अलावा चौकोर डिब्बे को खोलने में भी बेहद सुविधा रहती है यही वजह है कि अक्सर गोल पिज्जा चौकोर डिब्बे में ही आता है।