Gold Price, 23 June 2021: आज खरीद लो सोना, कीमतें 9000 रुपये तक हुईं कम! जानिए क्या हैं ताजा रेट
सोने-चांदी की की कीमत आज थोड़ी बढ़ी है। दोनों ही मेटल्स बीते कई दिनों से भारी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। सोना कल 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही बंद हुआ था आज ये भी 47,000 रुपये के ऊपर खुला है।
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47074/10 ग्राम
मंगलवार 47011/10 ग्राम
बुधवार 47075/10 ग्राम
मंगलवार को चांदी वायदा 260 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ, आज इसमें 300 रुपये की तेजी दिख रही है। चांदी वायदा 67800 के आस पास ट्रेड कर रहा है।
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई - वायदा)
सोमवार 67762/किलो
मंगलवार 67515/किलो
बुधवार 67800/किलो