गर्मी में अपने बोरिंग लुक को इस तरह करें चेंज, दिखेंगे बेहद खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करता है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके ऐसे में आजकल की यंग जनरेशन फैशन टे्रंड को ज्याद फॉलो करती है जो मौसम और समय के साथ बदलता रहता है ऐसे में अगर आप अपनी स्टाइल से अब बोर होने लगे तो आप भी कुछ बदलाव करके अपने लुक को यूनिक बना सकते है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके लुक को इस मौसम के अनुसार परफेक्ट बनाएगा आइए जानते है
अगर आप मौसम के अनुसार अपने लुक में कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप हाईहील्स में कुछ चेंज कर सकते है मनॉटनस यानी एक जैसे रूटीन में वरायटी लाने के लिए हाई हील्स बेहद महत्वपूर्ण है, हालांकि हाई हील्स लंबे समय तक आराम नहीं देतीं पर अगर आप आउटिंग या पार्टी में जा रही है तो इन्हे कैरी करके स्टाइलिश लुक में नजर आ सकती है
इसी तरह बॉडी फिटेड ड्रेसेज भी आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करती है ऐसे में अगर आप बेस्ट लुक्स चाहते है तो इस तरह की डे्रस कैरी करें थोड़े समय के लिए आप लूज ड्रेसेज पहनने से परहेज करे, अगर आप इनसे बोर हो गई है बदलते समय के साथ आप धीरेे.धीरे कोशिश करें जिससे आप फिट कपड़ों में सहज महसूस करने लगेगी आउटफिट की तरह आप अपने मेकअप और हेयरस्टाइल पर भी ध्यान दें वैसे आपकों बतादेेंं की स्टाइलिश दिखाने में सिर्फ आउटफिट ही नहीं बल्कि आपका हेयरस्टाइल और मेकअप भी मैटर करता है जिसके लिए आप बुफ ान्ट हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है इस हेयर स्टाइल में बाल आगे से उठे हुए लगते हैं जैसे कि सिर पर क्राउन रखा हो अगर आप इन दिनों के फैशन टे्रंड को फॉलो करना चाहते है तो आजकल प्लंजिंग नेकलाइन्स काफ ी ट्रेंड में है, इन्हें आप ब्लाउज, सूट, काफ्तान, ट्यूनिकए टी. शर्ट, गाउन और प्रॉम ड्रेसेज में ट्राई करके ख्ूाबसूरत नजर आ सकते है