आचार्य चाणक्य ने धन-संपत्ति से संबंधित भी कुछ बातें नीति शास्त्र में बताई हैं,नीति शास्त्र में लिखा है कि गलत तरीके से कमाया गया धन व्यक्ति के पास कभी नहीं टिकता है, इसके अनुसार गलत तरीकों से कमाए हुई संपत्ति का जल्द ही विनाश हो जाता है और वो धन व्यक्ति के पास कभी नहीं टिकता है आइये जानते है की किन तरीकों से कमाया हुआ धन कभी नहीं टिकता है।

चोरी का धन - चोरी से कमाया हुआ धन आपके पास ज्यादा दिन तक नहीं रहता है और इसके साथ मिली बद्दुआ भी आपको भविष्य में पाई-पाई का मोहताज बना सकती हैं, इसलिए कभी भी चोरी करके धन न अर्जित करें।

धोखा देकर - आचार्य चाणक्य के अनुसार धोखा देकर कमाया हुआ धन व्यक्ति के पास कभी नहीं टिकता है. इससे घर में धन होने के बावजूद भी बरकत नहीं होती है और ना ही ऐसे लोगों को परिवार में सम्मान मिलता है।

अतः आचार्य चाणक्य के अनुसार ऊपर बताए गए तरीके से कमाया गया धन व्यक्ति के पास कभी नहीं टिकता है इसलिए इन तरीको से बचे

Related News