Castor Oil Benefits: काले पड़ गए हैं होंठ तो यूज करें कैस्टर ऑयल, होंठ हो जाएंगे पिंक
हमारे होंठ कई कारणों के चलते काले हो जाते हैं, जैसे केमिकल्स बेस्ड प्रोडक्ट्स का यूज करना, स्मोकिंग, डिहाइड्रेशन आदि होंठों के कालेपन का कारण बनते हैं। ऐसे में कैस्टर आयल आपके होंठों के कालेपन को दूर कर सकता है। ये आपके चेहरे और बालों के लिए तो फायदेमंद ही है साथ ही होंठों को भी गुलाबी बना सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको होंठों पर कैस्टर लगाने के फायदे और लगाने का तरीका बता रहे हैं। लेकिन इस से पहले इसके फायदों के बारे में जानते हैं।
कैस्टर ऑयल लगाने के फायदे
होंठों की पिगमेंटेशन दूर करता है।
डेड स्किन को हटाता है।
होंठों की ड्राईनेस दूर होती है।
होंठ नैचुरली मॉइश्चराइज रहते हैं और हाइड्रेट रहते हैं।
काले होठों की समस्या को दूर करता है।
pc: Sakal
होंठों पर कैसे लगाएं कैस्टर ऑयल
एक दो बूंद कैस्टर ऑयल लें और इससे होंठों की मसाज करें। इसे इसे घर से बाहर निकलने से पहले और रात को सोने से पहले होंठों पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आपको बाजार में कैस्टर ऑयल से बना लिप बाम भी मिल जाएगा।