एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है। आपको अब सिलेंडर बुकिंग पर कई अच्छे फायदे होने वाले है। दरअसल पेटीएम ने आज आकर्षक ऑफर्स और कैशबैक के साथ नये फीचर्स लाकर एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के अनुभव को नया बनाने की घोषणा की है।

पेटीएम की परेशानीरहित और साधारण बुकिंग प्रक्रिया ने एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग को ज्‍यादा आसान प्रक्रिया बना दिया है। यूजर को केवल ‘Book Gas Cylinder’ टैब पर जाना है, गैस कंपनी चुननी है, मोबाइल नंबर/ एलपीजी आईडी/ कस्‍टमर नंबर एंटर करना है और फिर भुगतान करना है। सिलेंडर की डिलीवरी सबसे नजदीकी गैस एजेंसी द्वारा यूजर के पंजीकृत पते पर होती है।

कंपनी ने पेटीएम एप्‍पप के माध्‍यम से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करने वाले पहली बार के यूजर्स के लिये 3 सिलेंडर बुकिंग्‍स पर 900 रूपये तक के निश्चित कैशबैक की घोषणा भी की है। यूजर्स को पेटीएम पर बु‍क किये गये हर सिलेंडर पर निश्चित पेटीएम फर्स्‍ट पॉइंट्स भी मिलेंगे, जिन्‍हें उनके वैलेट बैलेंस और लोकप्रिय ब्राण्‍ड्स के डिस्‍काउंट वाउचर्स के रूप में रिडीम कराया जा सकता है। यह ऑफर सभी 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों- इंडेन, एचपी गैस और भारतगैस की‍ सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। ग्राहकों के पास पेटीएम पोस्‍टपैड में एनरोल कर सिलेंडर बुकिंग के लिये बाद में भुगतान करने का विकल्‍प भी होगा।

Related News