लाइफ़स्टार डेस्क। सर्दियों के मौसम में लगभग सभी लोग लेदर जैकेट, दस्ताने जूते और कपड़ा पहनना पसंद करते हैं। दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार लेदर हमारे लिए नुकसान दे भी साबित हो सकती है।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि लेदर से बनी चीज़ों से स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। आज हम आपको लेदर पहनने से होने वाले शारीरिक और स्वास्थ्य नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों आपको बता दे लेदर या चमड़े से बनी चीज़ों की टैनिंग की जाती है, जिसके लिए चमड़े को मिनरल सॉल्ट, कोयला-टार का मिश्रण, क्रोमियम, अलग-अलग प्रकार के तेल, डाई, साइनाइड बेस्ड केमिकल्स और फॉर्मैल्डहाइड जैसी खतरनाक गैसों के सम्पर्क में चमड़े को लाया जाता है जो हमारी स्किन के लिए हानिकारक साबित होते हैं।

2.जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि लेदर को ट्रेनिंग करने में क्रोमियम का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से ल्यूकोमिया बीमारी हो सकती है।

3.लेदर पहनने से स्किन पर एलर्जिक रिएक्शन, रैशेज़, एक्ज़िमा और खुजली समस्याएं भी हो सकती हैं।

Related News