बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगता है अब घर में भी मास्क पहनने का वक़्त आ गया है,वैसे घर में कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो बाक़ी सदस्यों का मास्क पहनना समझ आता है, लेकिन अगर घर में कोई संक्रमित नहीं भी है तो भी घर पर मास्क पहनना आपको कोरोना से बचाएगा, ये सलाह कितनी अहम है, चलिए जानते है।

जानिए इस पर विशेषज्ञ और डॉक्टरों का क्या कहना है,स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि घर में मास्क पहनने से कोई नुकसान नहीं है, शायद थोड़ा बहुत फायदा ही होगा, क्योंकि संक्रमण इस तेज़ी से फैल रहा है कि अब पूरे के पूरे परिवार संक्रमित हो रहे हैं।


वही डॉक्टरों की सलाह है कि जिन घरों से लोग बाहर नहीं जा रहे या किसी खुली जगह रह रहे हैं, जहां उनके किसी के संपर्क में आने की संभावना कम है, वहां पर घर में मास्क पहनना इतना अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर घर का कोई सदस्य किसी भी तरह से किसी के संपर्क में आ रहा है, चाहे वो ज़रूरी सामान ख़रीदते वक़्त ही क्यों ना आ रहा हो, तो उसे घर में मास्क पहनकर रखना चाहिए।

Related News