Budget 2024-25: मोदी सरकार एनपीएस को आकर्षक बनाने के लिए उठा सकती है बड़ा कदम, महिलाओं को भी दे सकती है बड़ी सौगात
इंटरनेट डेस्क। देश में इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से तैयारियां शुरू की जा चुकी है। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भी बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा।
बजट में केन्द्र सरकार की ओर से लोगों के हित में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। अर्थशास्त्रियों की मानें तो पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग के बीच न्यू पेंशन सिस्टम) यानी एनपीएस को आकर्षक बनाने के के लिए केन्द्र सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। वहीं महिलाओं के लिए अलग से कुछ टैक्स छूट मिलने की उम्मीद है।
वहीं सरकार की ओर से स्टैंडर्ड डिडक्शन की राशि बढ़ाकर सैलरीड और मध्यम वर्ग को कुछ राहत दे सकती है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एक फरवरी को 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।
PC: livemint
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।