शादी का दिन अमूमन हर किसी की लाइफ का खास दिन होता है।इस मौके सबकी निगाहें दूल्हा-दुल्हन पर रहती है।इसलिए कपड़े, ज्वैलरी, हेयर स्टाइल और मेकअप का खास ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।शादी वाले दिन मेकअप और आउटफिट्स से बेहतरीन लुक पाया जा सकता है, लेकिन इससे पहले भी कुछ तरीकों को आजमाना जरूरी है।अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो जानें कुछ मेकअप टिप्स के बारे में जिन्हें आपको अभी से फॉलो करना चाहिए

लाइट फाउंडेशन:हमेशा लाइट फाउंडेशन को चुनें और ये भी ध्यान रखें कि ये आपके स्किन कलर से मैच करता हो। बता दे की फाउंडेशन एक तरह का बेस है, जिसे हर तरह के मेकअप में अप्लाई किया जाता है, ऐसे में ये बेस हैवी न होकर इफेक्टिव होना चाहिए।


खुद को रखें हाइड्रेट: चेहरे पर निखार के लिए स्किन में नमी का बने रहना जरूरी है। बता दे की मेकअप भले ही पूरी लुक को बदल दे, लेकिन इसके लिए स्किन का ग्लोइंग दिखना भी जरूरी है। इसके लिए आपको अभी से पूरे दिन में 3 लीटर पानी पीना है।इसके अलावा स्किन को मॉइस्चराइज रखना जरूरी है।

वाटरप्रूफ: ये एक टिप से ज्यादा हैक है, जिसे शादी के लिए ही नहीं बल्कि नार्मल लाइफ में भी महिलाओं या लड़कियों को ट्राई करना चाहिए

ऐसे में अगर आप भी दुल्हन बनाने जा रही है तो आपको अभी से वाटरप्रूफ मेकअप का रूटीन फॉलो करना चाहिए, ताकि शादी वाले दिन इसे कैरी करने में आपको किसी तरह की दिक्कत न हो

Related News