लाइफस्टाइल डेस्क: पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कई शारीरिक समस्याओं से सामना करना पड़ता जिसकी वजह से उन्हे अपने शरीर की खास केयर की जरूरत होती है उन्ही में से एक प्रॉब्लम होती है स्तनों से संबंधीत जिन्हे महिलाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कई बार कुछ महिलाओं में स्तनों में सूजन, गांठ, भारीपन की परेशानी होने लगती है वैसे ये समस्या अक्सर एसिडिटी और पीरियड्स की शुरूआत में ज्याद देखी जाती है पर क्या आप जानते है इनके और भी कई कारण होते है जिसका समय रहते सही कारण जानकर इलाज करवाना बेहद जरूरी होता है आइए जानते है सूजन क्यों आती है..


सबसे पहले हम आपकोंं इसके कारण के बारे में बतादें दरअसल ब्रैस्ट में सूजन का मुख्य कारण बढ़ती उम्र भी है, जो ज्यादातर 40.45 साल की महिलाओं में ही देखी जाती है यहीं नहीं पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स बढऩे लगते हैं इसकी वजह से भी ब्रैस्ट में सूजन की समस्या हो जाती है आपकों बतादें की ब्रैस्ट कैंसर भी सूजन का ही एक प्रकार होता है जिससे स्तनों में गांठ महसूस होने लगती है ऐसा महसूस होने पर जल्द से जल्द चिकित्कों से सलाह जरूर लें


आपकों बतादें की प्रैग्नेंसी के शुरूआती दिनों में भी ब्रैस्ट में भारीपन महसूस होने लगता है और सूजन जैसा महसूस होने लगता है यहीं नहीं डिलीवरी के बाद भी कुछ महिलाओं की ब्रैस्ट में सूजन हो जाती है जिसे कम करने के घरेलू उपाय बताते है. अगर इस तरह की समस्या देखी जाती है तो अजवाइन का तेल फायदेमंद होता है, तेल को हल्का सा गर्म करें और फिर इससे स्तनों की मालिश करें जिससे आराम मिलता है इसके अलावा आप सूती कपड़े में बर्फ बांधकर 10.10 मिनट के बाद ब्रैस्ट की सिंकाई कर सकते है जिससे सूजन कम हो सकती है

Related News