लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं लडक़े भी अपने लुक को लेकर बेहद सतर्क रहते है जिससे वह हर मौके पर हैंडसम लुक में नजर आ सके पुरुष अपने लुक को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करते है, ऐसे में स्मार्ट लुक के लिए उन्हे हर मौसम में अपनी त्वचा की खास केयर करनी पड़ती है कई पुरुष खूबसूरत त्वचा के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते है पर इनमेें केमिकल होने के कारण ये त्वचा को नुकसान पहुंचाता है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जों आपके लुक को नेचुरल खूबसूरत रखेंगे आइए जानते है..


सेहत के लिए खीरा बेहद फायदेमंद होता है ये तो सभी जानते है इसमें भरपूर पानी होता है जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है पर क्या आप जानते है इससे ब्यूटी संबंधी भी फायदे होते है आप खीरा, ओटमील और दही को मिलकार फेस पैक घर पर ही तैयार कर सकते है इसके बाद जब आप शेविंग कर लें तब उसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक रखें जिससे चेहरे पर चिकनाहट और ठंडक रहती हैइसी तरह आप हल्दी फैसपैक भी यूज कर सकते है सबसे पहले आप बेसन, हल्दी पाउडर, और बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते है अब शेविंग के बाद इसे चेहरे पर लगा लें जिससे त्वचा को नमी मिलती है और शेव के बाद अगर चेहरे पर कट के निशान आए हो तो वे खत्म किया जा सकता है


इसके आलवा ब्यूटी के लिए शहद भी फायदेमंद होता है आप शेविंग के बाद शहद को चेहरे पर लगाएं और इसे 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें जिसके बाद गर्म पानी से धोएं इससे चेहरे पर निखार आता है इनके अलावा आप केले का फेसपैक और पपीता फेस पैक भी यूज कर सकते है जो मृत त्वचा को हटाने और गंदगी को दूर करने में सहायक होते है

Related News