बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी का ये लहंगा देखने लायक है
Third party image reference
मुंबई में इन दिनों बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां अपने फाशन का जलवा बिखरे नज़र आई । दरअसल, लैक्मे फैशन वीक 2018 में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी सेलीब्रिटीज अपने जलवे को बिखेरा। जिन्हें देखकर हर कोई अवाक रह गया। देखें बॉलीवुड हसिनाओं की रैंपवॉक करते हुए दिलकश तस्वीरें। वही डिजाइनर जयंती रेड्डी की ब्राइडल कलैक्शन के लिए बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी ने रैंपवॉक किया।
Third party image reference
रैंप के दौरान अदिति ने हैवी गोल्डन इम्ब्रॉयडरी वर्क ब्राइजल लहंगे में एंटी ली जहां अदिति का एलिगेंस लुक देखने को मिला। वहीं उनका शियर हैवी वर्क दुपट्टा उन्हें परफैक्ट मॉडर्न ब्राइडल लुक दे रहा था। अगर मेकअप की बात करे तो उनका सिंपल मेकअप बहुत ही ग्लोइंग लुक दे रहा था।
Third party image reference
अगर आपकी बहुत जल्द शादी होने वाली है तो आप भी जयंती रेड्डी की यह लेटेस्ट ब्राइडल कलैक्शन पर एक नज़र जरूर डालें ,इस तरह के लेहंगे आपको देंगे परफैक्ट और ग्लैमरस लुक।