इंटरनेट डेस्क। शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सबकी नज़रें सिर्फ उसी पर टिकी होती हैं। ऑउटफिट से लेकर जूलरी दुल्हन की परफैक्ट लुक को पूरा करते हैं। लेकिन लडकिया शादी के दिन गहने को लेकर कंफ्यूज़ होती है अगर आप भी अपनी शादी में गहने को लेकर कंफ्यूज़ है तो आप बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्रियों का लुक कॉपी कर सकती हैं। अगर आप अपनी लुक और पर्सनैलिटी को ध्यान में रखते हुए ही इन सिलेब्रिटीज़ की लुक को अपनाएं, तभी आप अपनी वेडिंग पर परफैक्ट लुक पा सकेंगीं।

विद्या बालन विद्या बालन ने अपनी शादी पर पारंपरिक दक्षिण भारतीय लुक अपनाया था। विद्या ने लाल रंग की सिल्क की साड़ी पर गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी। विद्या के गले हार और मैचिंग ईयर रिंग उनकी लुक में चार चांद लगा रहे थे। उनकी वेडिंग ज्वेलरी को आम्रपाली ने डिज़ाइन किया था।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी शादी के दिन कयामत लग रहीं थीं। शिल्पा ने अपनी शादी के दिन ट्रेडिशनल लुक को चुना था और उनकी ज्वेलरी भी पांरपरिक ही थी। शिल्पा के मांग टीके से लेकर, बाजूबंद और कमरबंद तक सब कुछ मंगलोरियन स्टाइल का था।

ऐश्वर्या राय बच्चन कीमती गहनों और रत्नों से सजी ऐश्वर्या अपनी शादी के दिन किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं थीं। गोल्ड कुंदन की ज्वेलरी से ऐश्वर्या ने खुद को सजाया था। ऐश्वर्या के गले का हार सबसे ज्यादा आकर्षित और सुंदर था। बॉलीवुड की इस दीवा पर लेयर्ड कुंदन का हार खूब जच रहा था।

Related News