साड़ी लुक में शिल्पा शेट्टी से भी दो कदम आगे निकली बॉलीवुड की एक्ट्रेस
इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिलाएं भले ही जींस और कुर्ता-लेगिंग्स पहन लें लेकिन साड़ी के प्रति उनका लगाव कम नहीं होता। साड़ी महिलाओं की पसंदीदा ड्रेस होती है।
किसी भी पार्टी या फंक्शन में लड़कियां और महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आजकल बॉलीवुड हीरोइंस भी साड़ियों में नजर आ रही हैं। बात करे तमिल फिल्मों में अपने पॉवरफुल अभिनय के साथ-साथ अपने फैशन सेंस से सभी को अपनी दिवाना बना रही है सामन्था अक्किनेनी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करे तो अपने आउटफिट्स को लेकर हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनकी हर स्टाइल ऐसी होती है कि उसके बारें में लोग बात जरुर करते है। हाल में ही सामन्था ने अपने इंस्ट्राग्राम में साड़ी पहने हुए तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में एक खास बात थी। वो है साड़ी के ऊपर डेनिम जैकेट पहनना। जो कि उनको एक अलग ही लुक दे रहा था।
सामंथा स्टाइलिश लुक अंदाज में साड़ी पहनी हुई थी। एबिनेत्री ने फ्लोरल साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज के साथ डेनिम जैकट पहनी। जिसकी बटनें खोली रखी। इस लुक में वह बिल्कुल अलग लग रही थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए हाथों में प्यारी सी रिंग के साथ कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहनें। जो कि उनपर काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे।