वेडिंग रिसेप्शन पार्टी के लिए खास है बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना का ये खूबसूरत पिंक लहंगा
इंटरनेट डेस्क। किसी की शादी हो या फिर कोई फैशन शो, बॉलीवुड स्टार्स उसे अटैंड करते नजर आ ही जाते हैं और एक से बढ़कर एक लुक से लोगों को इम्प्रैस कर ही लेते हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता प्रफुल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल, बिजनेसमैन नमित सोनी के साथ शादी के बंधन में बंधी।
हाल ही में पूर्णा पटेल और नमित सोनी की वैडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया। रिसेप्शन में पॉलिटीशियन के अलावा बॉलीवुड के जाने-माने सितारे कैटरीना कैफ से लेकर सलमान व इलिया वंतूर अन्य कई सितारे भी पहुंचे, जहां सभी डिजाइनर आउटफिट में लाइमलाइट बटौरते नजर आए।
कटरीना बॉलीवुड़ की ग्लैमरस डीवाज में शुमार है। दरअसल हालहि में कटरीना एक स्टोर लॉन्चिग के मौके पहुंची पर जहां उनका ट्रैडिशनल लहंगा वाला स्टाइल बेहद खूबसूरत दिखा इंवेट में नजर आई कटरीना ने पेस्टल पिंक एम्बॉइडरी शियर ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा पहना और हैवी एम्बॉइडरी वाला दुपट्टा कैरी किया हुआ इस आउटफिट मे कटरीना का स्टनिंग लुक काफी कमाल नजर आ रहा था।
पूर्णा पटेल और नमित सोनी की वैडिंग रिसेप्शन में कैटरीना कैफ इवोरी व्हाइट इम्ब्रॉडर्ड लहंगा पहना, जिसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस और ब्लैक बिंदी लगाई, जिसमें कैटरीना का गॉर्जियस लुक देखने को मिला। ऐसा नही है की लहंगा चोली में कटरीना पहली बार अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरेते हुए दिखी है बल्कि इससे पहले भी वह कई बार अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुए दिखी है।