Bollywood:टार्ज़न फिल्म के 18 साल पूरे होने पर एक्टर वत्सल सेठ ने कि यह बड़ी बात
करीब 18 साल पहले रिलीज हुई टार्जन फिल्म उस समय के बच्चों के लिए बेहद रोमांचकारी और इस फिल्म के रिलीज के बाद अगले कुछ सालों तक यह बच्चों के लिए एक बेहद खास फिल्म बनकर सामने आई थी।
उस समय की हर बच्चे के लिए टार्जन फिल्म और उसमें बनने वाली कार अपने पास होना एक सपना हुआ करता था।
बॉलीवुड में आई इस फिल्म को एक कार के ऊपर बनाया गया था और साल 2004 में आई यह फिल्म अपने फिल्म के 18 साल पूरे कर चुकी है और इस मौके पर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले वत्सल सेठ ने कहा कि यह फिल्म अपने समय से बेहद आगे है। वही आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन ने भी किरदार निभाया था।
'
अभिनेता वत्सल सेठ ने कहा,"इस फिल्म की रिलीज़ के बाद...जन्मे बच्चों को यह काफी पसंद आई और यही फिल्म की खास बात है।"
बकौल सेठ, यह टीवी पर आने वाली नंबर 1 फिल्म बन कर आई है। आपको बता दें कि आज भी टीवी पर यह फिल्म कई बार देखी जा सकती है और लोगों द्वारा एवं खासकर के बच्चों द्वारा इस फिल्म को बेहद पसंद किया जाता है।