कोविद के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक बार फिर एसी ट्रेनों में बेडरोल सेवा शुरू की है. सोमवार 21 मार्च से उत्तर पूर्व रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों में चादर, कंबल, गद्दे आदि उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, अगले कुछ दिनों में चादर-कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान भारतीय रेलवे ने एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को संक्रमण ठीक करने के लिए कंबल-शीट देना बंद कर दिया था.

आपकी ट्रेन में लिनन सेवाएं कब शुरू होंगी?

21 मार्च से

गाड़ी संख्या 15159/15160, छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12559/12560, बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस

24 मार्च से

गाड़ी संख्या 12555/12556, गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15011/15012, लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12529/12530, लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12533/12534, लखनऊ-सीएसएमटी-लखनऊ एक्सप्रेस

28 मार्च से

गाड़ी संख्या 22536/22535, बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12581/12582, बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15013/15014, काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 25013/25014, रामनगर-जैसलमेर-रामनगर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15055/15056, रामनगर-आगरा किला-रामनगर एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15073/15074, टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15075/15076, टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस

1 अप्रैल से

गाड़ी संख्या 22531/22532, छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 11513/11514, छपरा काचरी-गोमतीनगर-छपरा काचरी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15115/15116, छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15127/15128, बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12537/12538, बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 15117/15118, बनारस-जबलपुर-बनारस एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15025/15026, मऊ-आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस

गाड़ी सं. 15057/15058, गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस

15 अप्रैल से

गाड़ी संख्या 22537/22538, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या - 15018/15017, गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12571/12572, गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12595/12596, गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनों के एसी डिब्बों में चरणबद्ध तरीके से पिलोकेस की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है. अभी पहले चरण में 26 जोड़ी ट्रेनों में ये सेवाएं शुरू की जा रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, धीरे-धीरे बाकी ट्रेनों में तकिए, कंबल, चादर और अन्य सामान मिल जाएगा। बता दें कि कोरोना के दौरान इन सेवाओं के बंद रहने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब रेलवे ने डिस्पोजेबल बेडरोल की सुविधा शुरू की थी, लेकिन यात्रियों को यह ज्यादा पसंद नहीं आई।

Related News