winter beauty tips : ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के लिए, करें घी से दोस्ती
विंटर आते ही सबसे बड़ी समस्या होती है वह है स्क्रिन ड्राइनेस। इस वजह से कही न कही आपकी खूबसूरती छिप जाती है। और आप डल दिखने लगते है , अगर आप भी शर्दियों में रूखापन, इचिंग, रिंकल्स जैसे परेशानियों से दूर रहना चाहती है, तो हम आपके लिए बहुत ही बेहतरीन और नेचुरल उपाय लेकर आये है। आपकी रसोई में मौजूद घी इन सभी परेशानियों को दूर कर सकता है।
ड्राइ स्किन से परेशान हैं तो बस रोज घी की कुछ बूंदे लें और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर तक मसाज करें और स्किन में पूरा अब्जॉर्ब होने दें। खास बात यह है कि घी का मॉइस्चर दिनभर बना रहेगा और आपको ड्राइनेस परेशान नहीं कर पाएगी।
घी न सिर्फ आपकी स्किन को मॉइस्चराइज रखता है बल्कि झुर्रियों से भी लड़ता है। इसमें मौजूद विटामिन-ई ऐंटी-एजिंग सेल्स को हील करता है जिससे झुर्रियां कम होने लगती हैं।
सर्दियों में लिप्स का सूखना, फटना आम बात है लेकिन अगर आप घी का इस्तेमाल करेंगी तो यह परेशानी आपके आसपास भी नहीं फटक सकेगी। बस कुछ बूंदें रोज लिप्स पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें।