काली मिर्च का सेवन सेहत के लिए किया जाता है लेकिन आपको पता नहीं होगा कि काली मिर्च का इस्तेमाल आप अपने बिगड़े कामों को बनाने के लिए भी कर सकते हैं। टोटके जिन्हें करने से कई तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। आज हम आपको काली मिर्च के ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं।

#घर के बाहर निकलने से पहले कालीमिर्च को दरवाजे पर रख दे और जब निकले तो उस पर पैर रखते हुए निकले। इससे काम नही बिगड़ पायेगा।

# धन की कमी है तो पूर्णिमा की रात को 5 काली मिर्च ले और उसे सिर पर से 11 बार वार ले बाद में चौराहे पर जाकर उसे फेंक दे और पीछे मुड़कर नही देखे। थोड़े दिनों में ही पैसो की कमी दूर हो जाएगी।

# घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए 2 काली मिर्च ले और उसे जलते हुए दिए में डाल दे। इस से घर में मौजूद सारी नकारात्मकता दूर होगी।

# हिंग के साथ काली मिर्च को एक साथ मिला ले और बाद में इसकी गोलिया बना ले इसे रोज़ सुबह शाम दिए में डालकर जलाये जिससे घर में सकारात्मकता बनी रहेगी।

Related News