एथनिक आउटफिट के साथ हेयर बन काफी ट्रेंडिंग लुक है। साड़ी, सूट सलवार या फिर लहंगा-चोली हर ड्रेस के साथ बन काफी अच्छा लगता है लेकिन छोटे बाल में बन बनाते समय बाल सही से सेट नहीं हो पाते, यह सबसे बड़ी दिक्कत होती है। आप भी अगर दिवाली पर हेयर बन ट्राई करना चाहती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

आमतौर पर माना जाता है कि मेसी बन सिर्फ मीडियम या लॉन्ग हेयर में ही बनाया जाता है लेकिन आप इसे शार्ट हेयर में भी बेहद आसानी से बना सकती हैं।


बन विद टि्वस्ट भी है अच्छा ऑप्शन ,शॉर्ट हेयर के लिए यह बन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इतना ही नहीं, यह बन स्टाइल सिर्फ दो मिनट में तैयार हो जाता है।

Related News